¡Sorpréndeme!

7 Mysterious People Who Still Alive | श्रीहनुमान की तरह ये 7 रहस्यमयी आज तक जीवित | Hindi

2021-01-29 2 Dailymotion

भारतीय हिंदू इतिहास, पुराण और प्रमुख ग्रंथो के अनुसार इस दुनिया मैं ऐसे सात व्यक्ति हैं जो चिरंजीवी हैं। मतलब इन्हे अमरता का वरदान प्राप्त है ये सभी दिव्य और आलोकिक शक्तियों से पूर्ण संपन्न हैं और ये महामानव या महापुरुष किसी न किसी वचन या शाप से बंधे हुए हैं। हिन्दू इतिहास के अनुसार योग में जिन अष्ट सिद्धियों की बात कही या लिखी गई है वे सारी अदभुद शक्तियाँ इनके पास हैं।